गुजरात में कोरोना केस लगातार घट रहे हैं और ऐसे में अब राज्य को लगातार अनलॉक किया जा रहा है, 27 जून से होटल और थिएटर खोलने की भी इजाजत दे दी गई है।गुजरात में राज्य सरकार ने कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए अभी भी कुछ पाबंदियों को जारी रखने का फैसला लिया है। सीएमओ गुजरात की ओर से इस पर जानकारी देते हुए कहा गया कि 27 जुलाई से 8 महानगर और वापी, अंकलेश्वर, गांधीनगर,मेहसाणा समेत कुल 18 शहरों में अभी भी रात्रि कर्फ्यू लगा रहेगा।सरकार ने निर्णय लिया है कि इन शहरों में रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। जबकि राज्य के 18 शहरों को रात्रि कर्फ़्यू से आजादी दे दी गई है।साथ ही मल्टीप्लेक्स,थिएटर,ऑडिटोरियम को 50% क्षमता के साथ शुरू करने की इजाजत दी गई है।पार्क्स और गार्डन भी अब रात 9 बजे तक खुले रह पाएंगे। होटल- रेस्टोरेंट में 27 जुलाई से रात 9 बजे तक 60% क्षमता के साथ डाइनिंग की इजाजत दी गई है।शादी समारोह में 100 लोग और अंतिम क्रिया में 40 लोगों को सरकार ने अनुमति दी है।सामाजिक, राजकीय और धार्मिक कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा 200 लोगों के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, वही ST बस की क्षमता बढ़ाकर अब 75% की गई है।गुजरात के कर्फ्यू वाले 18 शहरों में व्यापारियों को 30 जून तक कोरोना वैक्सीन लगवा लेने के निर्देश दिए हैं,जबकि अन्य शहरों में 10 जुलाई तक व्यापारियों को वैक्सीन लेना अनिवार्य किया गया है।गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, प्रदेश में लोगों का टीकाकरण जोरो शोरों से चल रहा है। अब तक कोरोना वैक्सीन की 2,39,18,802 खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं।
More Stories
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल
World Meditation Day 2024: जानें ध्यान के अद्भुत फायदे जो बदल सकता हैं आपका जीवन
Basketball Day: वडोदरा में 1955 को हुई थी बास्केटबॉल खेल की शुरुआत