सरकार ने वैक्सीनेशन के नियमों में बदलाव किया है। इससे 18-44 एज ग्रुप के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब इस एज ग्रुप के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं होगी। नए नियम के मुताबिक, ये लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और अपॉइंटमेंट ले सकेंगे।
केंद्र ने ये नोटिफिकेशन सभी राज्यों को भेजा है और उनसे ऑन-साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने को कहा है। दरअसल, कई राज्यों से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किए जाने के बाद भी लोग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच रहे थे। ऐसे में वैक्सीन वेस्टेज के मामले बढ़ रहे थे। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी आधार पर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है ।यह राज्यों पर निर्भर है कि वे अपने यहां ये सुविधा शुरू करते हैं या नहीं।
ऐसे में गुजरात राज्य की अग्रिम स्वास्थ्य सचिव डॉ जयंती रवि ने गुजरात में फिलहाल ऐसी कोई तैयारी नहीं होने की बात कहते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को ही आवश्यक बताया है।
More Stories
Central Excise Day 2024: जानें इस दिन का महत्व, इतिहास और CBIC का रोल
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके 6 साथी गिरफ्तार
बाबा रामदेव के एक और बयान पर विवाद