CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   2:50:04
FDSFSDF

MP के मंदसौर में है रावण का ससुराल, जहां की जाती है रावण की पूजा

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले को रावण का ससुराल माना जाता है जहां रावण को दामाद मानकर लोग रावण की पूजा करते हैं।

रावण का मध्य प्रदेश से गहरा नाता रहा है, मध्य प्रदेश में भी दशहरा के दिन कई जगह रावण का पुतला दहन किया जाता है लेकिन एक जिला ऐसा भी है जहां पुतला दहन नहीं, रावण की पूजा की जाती है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में रावण का पुतला दहन नहीं किया जाता, मंदसौर में रावण की पूजा की जाती है। एसी मान्यता है कि रावण की पत्नी मंदोदरी, मंदसौर की बेटी थी।इसलिए मंदसौर के लोग रावण को इलाके का दामाद मानते हैं।यहां रावण की करीब 41 फीट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की गई है।

मंदसौर शहर के खानपुरा में जहां पूजन करने के लिए नामदेव समाज के लोग आते हैं , यहां रावण की पक्की बनी प्रतिमा का सांकेतिक वध करते हैं। मंदसौर को पहले दशपुर के नाम से पहचाना जाता था।यहां की महिलाएं घूंघट में आती हैं और जब प्रतिमा के समीप पहुंचती हैं तब घूंघट निकाल लेती हैं ।मंदसौर में लोग पूरे साल रावण की पूजा करते हैं , यहीं नहीं मान्यता है कि यहां रावण के पैर में धागे बांधने से बीमारियां दूर होती हैं , धागा दाहिने पैर में बांधे जाते हैं , साथ ही क्षेत्र की खुशहाली, समाज सहित शहर के लोगों को बीमारियों से दूर रखने, प्राकृतिक प्रकोप से बचाने के लिए प्रार्थना करते हुए पूजा-अर्चना की जाती है।

दशहरे के दिन यहां नामदेव समाज के लोग जमा होते हैं और पूजा-पाठ करते हैं , उसके बाद शाम के समय राम और रावण की सेना निकलती है , रावण के वध से पहले लोग रावण के सामने खड़े होकर क्षमा-याचना करते हैं , इस दौरान लोग कहते हैं कि आपने सीता का हरण किया था इसलिए राम की सेना आपका वध करने आई है।

रावण के 10 मुख होते हैं लेकिन यहां नौ मुख ही हैं और बुद्धु भ्रष्ट होने के प्रतीक के रूप में मुख्य मुंह के ऊपर गधे का सिर लगाया गया है । नामदेव समाज मंदसौर के सहसचिव राजेश मेडतवाल ने ये बताया कि रावण की पूजा यहां क्यों की जाती है।उन्होंने कहा कि रावण के बारे में लोग बुराइयों की बात करते हैं लेकिन वह प्रकांड पंडित थे, ज्ञानी थे, आयुर्वेद का अच्छा ज्ञान था इसलिए उनकी पूजा की जाती है।