अगले दो दिन बारिश और ओले गिरने की संभावना
गुजरात की घियाल नदी में बाढ़
देश के 20 राज्यों में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। मध्य प्रदेश, राजस्थान बिहार के कई भागों में तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक उत्तर और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। उत्तराखंड सहित पहाड़ी राज्यों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात के कच्छ में लगातार पांचवें दिन बारिश हुई। अमरेली, राजुला, बबरीधर समेत अन्य इलाकों में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। इससे अमरेली जिले की घियाल नदी में बाढ़ आ गई है। इस, दौरान नदी कि पुलिया से गुजर रहा ट्रक बाढ़ की चपेट में आ गया। हालांकि, ग्रामीणों ने ट्रक चालक और क्लीनर को सकुशल निकाल लिया।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत