गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर त्योहार के चलते भारी भीड़ उमड रही है, इस दौरान मची अफरा तफ़री में 1 व्यक्ति की मौत हो गई।
दिवाली और छठ पूजा के चलते सूरत में बसने वाले पर प्रांतीय अपने-अपने वतन लौट रहे हैं। रोजाना लाखों की संख्या में यात्री रेलवे से सफर कर रहे हैं, जिसके चलते सूरत रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने मिल रही है। ट्रेन की क्षमता से तीन से चार गुना लोग प्लेटफार्म पहुंच रहे हैं, जिससे यहां अफरा तफ़री और भगदड़ जैसा माहौल देखने मिल रहा है।पिछले दो दिनों से सूरत रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसे ही हाल देखने मिल रहे हैं।
आज भी बड़ी संख्या में लोग सूरत रेलवे स्टेशन पहुंच गए और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान पांच लोग भीड़ में दब गए। उसमें से एक युवक की मौत भी हुई है। पुलिस द्वारा बेहोश लोगों को सीपीआर देकर बचाया गया। बेहोश हुई महिला समेत दो लोगों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं अंकित सिंह नामक युवक की मौत हो गई है।
More Stories
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें