03-12-2022, Saturday
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना, मध्य प्रदेश के बड़वानी के शिक्षक को महंगा पड़ गया है,उन्हें शिक्षक की नौकरी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है। संविधान के अनुसार यहां पर कोई भी कहीं भी, किसी से भी, मिल सकता है ,आ जा सकता है।लेकिन मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक शिक्षक राजेश कन्नौज को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जाना,उनसे मिलना महंगा पड़ गया है। राहुल गांधी से गले मिलने की उनकी तस्वीर वायरल हो गई है। 24 नवंबर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुंजरी के प्राथमिक शिक्षक राजेश कन्नौज राहुल गांधी से मिले थे। उनके अनुसार वे अक्सर किसी भी सत्ता या विपक्ष नेताओं से समाज के मुद्दों को लेकर उनसे मिलते हैं। पार्टी पॉलिटिक्स उनका कोई लेना-देना नहीं है ।उन्होंने उस दिन छुट्टी भी ली थी। लेकिन उनके विभाग अनुसार शासकीय नियमों के उल्लंघन के चलते उन्हें निलंबित किए जाने का पत्र मिला। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी के निलेश रघुवंशी ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुंजरी के शिक्षक राजेश कन्नौज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।इस आदेश में 24 नवंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ राजनीतिक रैली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन माना गया है। इसी वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस निलंबन को लेकर उन्होंने सवाल उठाए हैं।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी