06-04-2023, Thursday
राहुल ने कहा था- इस सरकारी बंगले से अच्छी यादें जुड़ीं
राहुल गांधी सरकारी बंगला छोड़ने के बाद, सोनिया गांधी के घर,10 जनपथ शिफ्ट हो रहे हैं। उनका सामान शिफ्ट किया जा रहा है। वे जल्द ही यहां रहने लगेंगे। 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में,उन्हें 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि कुछ ही देर में उन्हें, जमानत भी दे दी थी।इसके अगले दिन राहुल की, लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। जिसके बाद 27 मार्च को, उन्हें बंगला खाली करने का, नोटिस दिया गया। नोटिस मिलने के बाद,राहुल ने कहा था कि, सरकारी बंगले से, उनकी कई अच्छी यादें,जुड़ी हुई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने, तब उन्हें अपने, या सोनिया के बंगले में,शिफ्ट होने का सुझाव दिया था।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग