06-04-2023, Thursday
राहुल ने कहा था- इस सरकारी बंगले से अच्छी यादें जुड़ीं
राहुल गांधी सरकारी बंगला छोड़ने के बाद, सोनिया गांधी के घर,10 जनपथ शिफ्ट हो रहे हैं। उनका सामान शिफ्ट किया जा रहा है। वे जल्द ही यहां रहने लगेंगे। 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में,उन्हें 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि कुछ ही देर में उन्हें, जमानत भी दे दी थी।इसके अगले दिन राहुल की, लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। जिसके बाद 27 मार्च को, उन्हें बंगला खाली करने का, नोटिस दिया गया। नोटिस मिलने के बाद,राहुल ने कहा था कि, सरकारी बंगले से, उनकी कई अच्छी यादें,जुड़ी हुई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने, तब उन्हें अपने, या सोनिया के बंगले में,शिफ्ट होने का सुझाव दिया था।
More Stories
सीरिया में भयानक हिंसा, चार दिनों में 1000 से ज्यादा हत्या, असद समर्थकों की महिलाओं पर जुल्म
क्या है चैंपियंस ट्रॉफी और ‘व्हाइट ब्लेजर’ की कहानी !
64 साल बाद देखने को मिलेगा होली और रमजान का अनूठा संगम