28-06-2023, Wednesday
मणिपुर में सेना ने जारी किया वीडियो संदेश,हमें कमजोर न समझें
24 जून को भीड़ ने 12 लोगों को छुड़ाया था
मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर पिछले 54 दिनों से हिंसा जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 जून को मणिपुर जाएंगे। वे दो दिन वहां रहेंगे। कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल राहत शिविरों में जाएंगे और सिविल सोसायटी मेंबर्स से बातचीत करेंगे।इस बीच सेना ने एक वीडियो शेयर किया। 2 मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो में मणिपुर के लोगों से सेना के ऑपरेशन में सहयोग करने की अपील की गई है। सेना ने कहा है कि सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान ऐसा कई बार हुआ जब कुछ लोगों ने इसमें दखल डालने की कोशिश की। सेना ने कहा- हमारे मानवीय व्यवहार को कमजोरी न समझें। आप हमारा सहयोग करेंगे तभी हम मणिपुर में शांति और कानून-व्यवस्था बहाल कर पाएंगे।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल पर कल लोकसभा में होगा मंथन ; सियासी घमासान तय!
नवरात्रि में मीट शॉप बंद करने की मांग; आस्था बनाम आजीविका का मुद्दा
संसद में Raghav Chaddha का गरजता बयान: ‘टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया से भी बदतर!’