24-04-2023, Friday
EC ने माना यह दूसरे सॉफ्टवेयर से ऑपरेट हो सकती है : दिग्विजय
पवार ने कहा- हैकिंग भी संभव
EVM को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित घर पर विपक्षी दलों की बैठक हुई। जिसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- देश के सभी विपक्षी दल EVM से चुनाव कराने के खिलाफ हैं। इस मशीन में कई खामियां हैं। चुनाव आयोग पहले कहता था- यह स्टैंडअलोन मशीन है, लेकिन अब वे मानते हैं कि यह स्टैंडअलोन मशीन नहीं है, क्योंकि इसमें उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिह्न इंटरनेट से डाला जाता है।दिग्विजय ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में EVM की चिप पर भी सवाल उठाए। NCP प्रमुख पवार ने इस बैठक के लिए विपक्षी दलों को लेटर लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि एक्सपर्ट का मानना है कि किसी भी चिप वाली मशीन को असानी से हैक किया जा सकता है। हम इसे अनएथिकल एलिमेंट के जरिए बंधक बनाने नहीं दे सकते। हमें आईटी एक्सपर्ट और क्रिप्टोग्राफर के विचारों को भी सुनना चाहिए।
More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता