03-12-2022, Saturday
वड़ोदरा में MG वड़ोदरा इंटरनेशनल मैराथन द्वारा मतदान जागरूकता के भाग रूप महिलाओं के लिए क्विंस मैराथन का आयोजन किया गया।
गुजरात के वडोदरा शहर में 5 दिसंबर 2022 को गुजरात विधानसभा चुनाव अंतर्गत मतदान प्रस्तावित है। लोकतंत्र के इस पर्व में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले और लोकतंत्र को मजबूत करें इस सामाजिक जिम्मेदारी के साथ वड़ोदरा में MG वड़ोदरा इंटरनेशनल मैराथन द्वारा महिलाओं के लिए 2 किलोमीटर की Queens Marathon दौड़ का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लेकर वडोदरा शहर के लोगों को वोट अपील की। इस कविंस मैराथन का फ्लैग ऑफ सुभानपुरा के झांसी की रानी मैदान से वडोदरा की महारानी राधिकराजे गायकवाड के हाथों कराया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर और चुनाव अधिकारी अतुल गौर वड़ोदरा मैराथन की चेयर पर्सन तेजल अमीन समेत के अग्रणियों की उपस्थिति रही। इस दौड़ में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साह के साथ में शिरकत की।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार