08-04-2023, Saturday
हम जाति नहीं जेंडर हैं,1% रिजर्वेशन दे सरकार
बिहार में थर्ड जेंडर को जाति का, कोड देने पर विरोध हो रहा है। यहां उन्हें कोड-22,दिया गया है। किन्नरों की प्रतिनिधि रेशमा ने कहा कि, हम ट्रांसजेंडर्स की कोई जाति नहीं है। ट्रांसजेंडर्स व्यक्तियों को, बिहार सरकार जाति के आधार पर,पहचान दे रही है, जो बिल्कुल गलत है। हम जाति नहीं हैं। जेंडर हैं। सरकार हमें इस आधार पर, 1% रिजर्वेशन दें। रेशमा ने कहा कि, ट्रांसजेंडर्स एक लैंगिकता है। यह बात लोकसभा और, राज्यसभा भी मानती है। इसके बाद भी, बिहार सरकार हमें जाति के रूप में, आईडेंटिफाई कर रही है। सरकार की, यह हरकत निंदनीय है।
बिहार में अब नंबर से पता चलेगा कि, किसकी कौन-सी जाति है। थर्ड जेंडर को लिंग से नहीं, बल्कि जाति से जाना जाएगा। इसी का विरोध करते हुए, रेशमा ने सरकार से मांग की है,कि ट्रांसजेंडर को, जाति की कॉलम से निकालकर, जेंडर के कॉलम में लेकर आइए
More Stories
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी
7 मई को बजेगा युद्ध का सायरन ; देशभर में मॉक ड्रिल का महासंग्राम…….यहाँ चेक करें अपने शहर का नाम