01-05-2023, Monday
राहुल देश के लिए गोली खाने को तैयार: प्रियंका गांधी
मेरे परिवार को जो गालियां दीं, उस पर किताब छप जाएगी : प्रियंका
प्रियंका गांधी ने कर्नाटक के जमखंडी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कुडाची में रोड शो भी किया।प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मौके पर कहा की- मोदी जी को मेरे भाई से सीखना चाहिए। मेरा भाई कहता है कि मैं देश के लिए गाली क्या, गोली भी खाने को तैयार हूं। पीएम लिस्ट बनवाते हैं कि उन्हें 91 बार गालियां दी गईं। इन लोगों ने मेरे परिवार को जितनी गालियां दीं, इसकी लिस्ट बनवाएं तो पूरी किताब छपवानी पड़ेगी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल