CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Wednesday, December 25   5:27:28

गीर के जंगल मे एक व्यक्ति के लिए बना मतदान केंद्र

01-12-2022, Thursday

आज गुजरात विधानसभा के लिए सर्वप्रथम मतदान किया जूनागढ़ गीर के बापू भारतदासजी ने।केवल उनके लिए चुनाव आयोग ने विशिष्ट मतदान केंद्र की व्यवस्था की ।इसलिए कह सकते हैं कि यहां 100% मतदान हुआ।
भारत में जूनागढ़ गीर के अंतरिम जंगल चुनाव आयोग द्वारा बनाया गया एकमात्र मतदान केंद्र ऐसा है जो केवल एक व्यक्ति के लिए बनाया गया है,जो है गीर सोमनाथ जिला 73 उना 3 बानेज के महंत भरतदास बापू । चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए मतदान केंद्र की मत कुटीर में बापू ने आज सुबह राज्य में सबसे पहले मतदान किया। दूर सुदूर गीर के जंगल में जहां बहुत ही कम लोग आते जाते हैं,ऐसी जगह भी चुनाव आयोग द्वारा किए गए इंतजाम काबिले तारीफ है। यहां के महंत भरत दास बापू विश्व विख्यात बन गए हैं ।उनके लिए यहां पर चुनाव आयोग से संपर्क कर मतदान की व्यवस्था उनके गुरु भाई हरिदास बापू करते हैं।
अभी हाल ही में एक खबर थी अरबी समुद्र के बीच स्थित एक गांव में चुनाव आयोग के 60 कर्मचारी नाव में बैठकर पहुंचे और वहां मतदान करवाया।
यूं विश्व में भारतीय चुनाव आयोग की इतने बड़े देश में चुनाव करवाने की व्यवस्था को सलाम किया जाता है।