16 Jan. Vadodara: देश में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये आगाज़ किया। उसी के साथ ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर फिर एक बार सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘फेज-3 के ट्रायल के बिना ही वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी गयी है। अगर वैक्सीन इतनी ही भरोसेमंद है, तो सरकार से जुड़े लोग इसका डोज क्यों नहीं लगवा रहे?’
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत होने के बाद जवाब दिया कि, ‘यह कोरोना के खिलाफ संजीवनी का काम करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और वैज्ञानिकों-एक्सपर्ट्स पर भरोसा रखें।’
तिवारी ने कहा, “जो बाइडेन और कमला हैरिस ने भी वैक्सीन लगवाई”
पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि, ‘दुनिया के हर देश, जहां टीकाकरण शुरू हो चुका है, वहां लीडर्स ने टीका लगावाया। अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस ने भी वैक्सीन लगवाई। ब्रिटेन में क्वीन एलिजाबेथ और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी टीका लगवाया। ऐसा इसलिए ताकि वे अपने लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा जगा सके। फिर हमारे यहां क्यों सरकार ऐसा नहीं कर रही?’
Sh @ManishTewari Ji, science behind #COVID19vaccines is resolute
Our scientists have worked at lightning speed to expedite functions that contribute to development of a vaccine but not a single function has been circumvented
Safety above all else has been the guiding principle! https://t.co/lcfsXiC2gN
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 16, 2021
आज का दिन ऐतिहासिक
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम पिछले एक वर्ष कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। हमने समय से पहले अलर्ट होकर और सक्रिय रणनीति के साथ कोरोना पर काबू पाने की कोशिश की है। दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर हमारे देश में ही है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को बधाई देना चाहूंगा। ऐसे समय जब अफवाहें फैलाई जा रही हैं, मुझे उम्मीद है कि मीडिया इस बारे में सच्चाई लोगों के सामने लाए। जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने में हम जल्द से जल्द कामयाब हा सकें।’
सुबह 11:05 बजे PM ने की वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत
पीएम मोदी ने शनिवार सुबह 11.05 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की। उन्होंने सम्बोधन में कहा कि पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। दुनिया के 100 देशों की तो इतनी आबादी भी नहीं है। संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री भावुक भी हुए थे।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल