02 Feb. Vadodara: 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ 69 दिन से चल रहे प्रदर्शन में किसानों की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आंदोलनकारी दिल्ली में प्रवेश न कर पाएं, इसके लिए पुलिस कई पैंतरे आज़मा रही है। सिंघु, टीकरी सीमा पर बैरिकेडिंग की जा रही है। दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघु में 4 लेयर की बैरिकेडिंग के साथ सीमेंट के अवरोधकों के बीच लोहे की छड़ें लगाई गयी हैं।
दूसरी ओर कृषि कानूनों पर संसद में जोरदार हंगामे के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, ‘सरकार सदन के अंदर या बाहर किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। अक्टूबर से पहले इसका समाधान नहीं निकल सकता। हमारा नारा है- कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं।’
टीकरी बॉर्डर की बात करें तो टीकरी पर पहले 4 फीट मोटी सीमेंट की दीवार बनाकर 4 लेयर में बैरिकेडिंग की गई, अब सड़क खोदकर उसमें नुकीले सरिया लगा दिए गए हैं। रस्ते पर रोड रोलर भी खड़े किए गए हैं। ट्रैक्टर पर सवार किसान अगर नुकीले सरिया की दीवार को लांघ कर दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे, तो कीलों की वजह से गाड़ी पंक्चर हो जाएगी।
मार्गों को बंद करने पर सवाल उठे तो दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि, ‘मुझे हैरानी है 26 जनवरी को पुलिस पर हमला किया गया, बैरिकेड्स तोड़े गए, तब किसी ने कोई सवाल नहीं किया। हमने सिर्फ बैरिकेडिंग मजबूत की है, ताकि इसे दोबारा न तोड़ा जा सके।’ वहीं, किसान आंदोलन में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि, ‘अब तक इसमें 510 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।’
बत्ती गुल इन्वेर्टर चालु
दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं। टिकरी बॉर्डर पर किसानों के तंबुओं की बिजली काट दी गई है। तो अब किसानों को राशन-पानी के साथ साथ बिजली की व्यवस्था के लिए जनरेटर भी साथ लेकर चल दिए हैं। पंजाब के दौनकलां गांव से पानीपत टोल प्लाजा पहुंचे किसानों ने बताया कि, ‘एक जनरेटर से 300 तंबुओं को रोशन किया जा सकेगा। वह खुद डीजल खरीदकर किसानों के तंबुओं में दिन-रात बिजली सप्लाई देंगे।’
कांग्रेस और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने का सरकार पर कसा तंज
दिल्ली बॉर्डर पर दीवार बनाने पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा। सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘पुल बनाइए, दीवारें नहीं।’
GOI,
Build bridges, not walls! pic.twitter.com/C7gXKsUJAi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2021
सीमेंट और सरियों के बल पर किसान को रोकने की साजिश से बेहतर होता है कि सरकार उनसे बात करती।
ऐसे हथकंडों से सरकार न केवल किसानों से दूरी बना रही है, बल्कि आमजन के लिए भी मुसीबत खड़ी कर रही है। pic.twitter.com/W8LIXwJ2Cb
— Congress (@INCIndia) February 2, 2021
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल