भाजपा नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के ऊपर अब मुश्कीलो का पहाड़ टूट पड़ा है। हालही में पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव प्रचार के दौरान एक भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कोलकाता पुलिस आज उनसे पूछताछ कर रही है। विवादित भाषण से संबंधित मामले में मिथुन के खिलाफ मानिकलता पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर मिथुन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस को मिथुन से पूछताछ करने का निर्देश दिया था। इसी के चलते आज कोलकाता पुलिस उनसे वर्चुअल पूछताछ कर रही है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग