27 Jan. Vadodara: 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुए उपद्रव पर दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन में है। पुलिस ने 200 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं पर अब तक 37 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि डकैती और जानलेवा हमले की धाराओं के तहत शिकायतें दर्ज की गई हैं। क्राइम ब्रांच को इसकी जांच सौंपी गई है। FIR में 6 किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं। राकेश टिकैत, दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज।
कौनसी धाराओं के तहत हुए हैं केस दर्ज
धारा 395 (डकैती)
397 (लूट और जानलेवा हमला)
120बी (आपराधिक साजिश)
पुलिस का दावा- हिंसा में 300 जवान हुए घायल
उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि मंगलवार की हिंसा में 300 जवान घायल हुए हैं। एक एडिशनल DCP पर तलवार से हमला किया गया। तो वहीं, पुलिस ने सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा भी बढ़ा दी है। यहीं से किसान आंदोलन की ज्यादातर एक्टिविटीज चल रही हैं। उधर, लाल किले पर भी सुरक्षा चार चौगुनी करदी है। वहां रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है। ड्रोन से भी लगातार नजर रखी जा रही है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार को लाल किले पहुंचकर नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने अफसरों से रिपोर्ट भी मांगी है।
भड़काऊ भाषण वाले बयान पर टिकैत ने सफाई दी
ALL THIS WAS PLANNED. Listen to Rakesh Tikait inciting them to get Lаthis & plant their flag #ArrestRakeshTikait pic.twitter.com/CYaXNxloCd
— Rosy (@rose_k01) January 26, 2021
दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि, रैली से पहले टिकैत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टिकैत जिन लोगों से बात कर रहे थे, उनसे कह रहे थे कि लाठी-गोती भी साथ रखना अपनी… झंडा लगाने के लिए, समझ जाना सारी बात। अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या टिकैत के कहने पर ही आंदोलनकारी लाठियां लेकर पहुंचे थे। इस पर सफाई देते हुए टिकैत बुधवार को बोले, ‘हां, हमने कहा था कि अपनी लाठियां साथ लाना। लेकिन, मुझे बिना डंडे वाला एक भी झंडा दिखा तो अपनी गलती मान लूंगा।’
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार