25 Feb 2023,Saturday
भारतीय सेना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार अंग्रेजों के समय से चली आ रही कुछ प्रथाओं को बंद किया जा रहा है।
भारतीय सेना में कुछ प्रथाएं अंग्रेजों के समय से चली आ रही है। जिसकी अब तक ना तो कभी समीक्षा की गई और ना ही कभी उन्हें हटाने का ही प्रयास किया गया ।भारत देश ने 75वें स्वतंत्रता वर्ष में प्रवेश कर दिया है, ऐसे में जरूरी है कि,अंग्रेजो के ज़माने से चली आ रही गुलामी की मानसिकता वाली प्रथाओं को बंद किया जाए। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय सेना में अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही कई प्रथाओं को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते जनरल मनोज पांडे के नेतृत्व में कार्यक्रमों में घोड़े से चलने वाली बग्गियों के उपयोग, सेवानिवृत्ति पर पुलिंग आउट सेरिमनी, और रात्रि भोज के दौरान पाइपर्स के उपयोग को खत्म किया जा रहा है। भारतीय सेना द्वारा अपनी यूनिट्स को यह आदेश जारी कर दिए गए हैं ।वहीं कुछ यूनिट्स के अंग्रेजी नाम, भवनों, प्रतिष्ठानों ,सड़कों, पार्क्स, किचन हाउस या औचीनलेक जैसी संस्थाओं के नाम बदलने की भी समीक्षा की जा रही है ।औपचारिक कार्यक्रमों के लिए किए जाते बग्गियों के उपयोग को बंद कर घोड़ों को ट्रेनिंग के लिए दिया जाएगा।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे