CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Wednesday, March 12   11:18:48

People attend a Maha Panchayat or grand village council meeting as part of a farmers' protest against farm laws at Kandela village in Jind district in the northern state of Haryana, India, February 3, 2021. REUTERS/Danish Siddiqui

पीएम मोदी फसलों की 35 किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के किसानों को नई सौगात देने वाले है. वह सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फसल की 35 विशेष किस्में देश के किसानों को समर्पित करेंगे. फसलों की ये विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने विकसित की हैं. इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटना है.
इन किस्म का इस्तेमाल फसल की पैदावार बढ़ाने में भी किया जाएगा। पीएम इस दौरान ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस’ रायपुर के नए परिसर का भी लोकार्पण करेंगे. कृषि विश्वविद्यालयों को हरित परिसर पुरस्कार प्रदान करेंगे. पीएम कृषि में नई तकनीक का इस्तेमाल करने वाले किसानों से संवाद भी करेंगे.