08-05-2023, Monday
सांप से तुलना करने वाले विरोधी जान लें
मुझे श्रीकंटेश्वर स्वामी से विष पीने की ताकत मिली
कर्नाटक चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के कैंपेन का रविवार को आखिरी दिन था। पीएम ने बेंगलुरु में एक 8 किमी का रोड शो निकाला। उसके बाद उन्होंने शिवमोगा रूरल और फिर नंजनगुड़ में दो रैलियों को संबोधित किया। मैसूर के नंजनगुड़ में अपनी आखिरी सभा में पीएम ने यहां के प्रसिद्ध श्रीकंटेश्वर स्वामी मंदिर का जिक्र किया और कहा कि भगवान का उन पर आशीर्वाद बना हुआ है, जिसकी वजह से विरोधियों ने चुनाव प्रचार में जितनी भी गालियां दीं, उसे सहने की उन्हें शक्ति मिली।पीएम ने खड़गे के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उनकी तुलना सांप से की गई थी। पीएम ने कहा- इस बार विरोधियों ने उन्हें सांप तक कह डाला लेकिन उन्हें नहीं पता कि मुझे श्रीकंटेश्वर स्वामी से विष पीने की ताकत मिली है। रात 7:30 पीएम मोदी मैसूर के प्रसिद्ध श्री श्रीकंटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकंटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना कर चुनाव प्रचार खत्म किया।
More Stories
दिल्ली में दिल दहला देने वाला अपराध मासूम के साथ दरिंदगी की हदें पार!
वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं का एक नया रूख…..
भारत का छुपा खजाना: वक्फ बोर्ड के पास रेलवे से भी ज्यादा जमीन, लेकिन क्यों नहीं हो रहा सही इस्तेमाल?