14-04-2023, Friday
तमिल लोग अपनी संस्कृति साथ लेकर चलते हैं : PM मोदी
सबसे पुरानी इनकी भाषा पर सबको गर्व : PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिल नववर्ष के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन के घर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद रहीं। तमिल नववर्ष को तमिल पुत्तांडु भी कहा जाता है।
पीएम मोदी ने कहा- जब मैं गुजरात में था और विधायक था, तो वहां बहुत बड़ी संख्या में तमिल मूल के लोग रहते थे। वे मेरे मतदाता थे और मुझे MLA और CM बनाते थे। उनके साथ बिताए हुए पल मुझे हमेशा याद रहते हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि जितना प्यार मैंने तमिलनाडु को किया है, तमिल लोगों ने हमेशा उससे ज्यादा वापस लौटाया।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल