1 Mar. Delhi: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोविड-19 का टीका लगवाया। मोदी ने टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगाने की भी अपील की जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं।
लगा भी दी, पता ही नहीं चला
टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिस्टर से कहा, ‘लगा भी दी, पता ही नहीं चला।’
पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद सिस्टर निवेदा ने मीडिया से बात की। सिस्टर निवेदा ने मीडिया को जानकारी दी कि, सर को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई गई है। उन्हें दूसरे डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। उन्होंने हमसे पूछा कि कहां के रहने वाले हैं और टीकाकरण के बाद उन्होंने कहा कि लगा भी दी, पता ही नहीं चला।
क्या टीका लगवाने में भी मोदी ने की राजनीति?
प्रधानमंत्री मोदी ने पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई। वहीं केरल की नर्स भी पास में खड़ी थीं। तो मोदी भी आसामी गमछा पहने हुए नजर आए। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में 5 जगहों पर चुनाव होने वाले हैं। जिसमें से पुदुचेरी, केरल और असम में भी चुनाव होने हैं।
टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने टीका लगवाने के बाद जानकारी देते हुए ट्वीट किया और बताया कि, उन्होंने एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली है। उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में असाधारण काम किया है। मैं उन सभी लोगों से कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील करता हूं, जो इसके पात्र हैं। हम सब मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाएंगे।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के साथ ही टीका लगवाते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह असमिया गमछा पहने दिख रहे हैं और मुस्कुराते हुए टीका लगवा रहे हैं। उनके साथ इस तस्वीर में सिस्टर निवेदा के अलावा केरल की रहने वाली एक अन्य नर्स रोसम्मा अनिल भी नज़र आ रही हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल