06-12-2022, Tuesday
सभी कंपनियों में कर्मचारियों की छटनी जारी है।जिसमे पेप्सिको कंपनी भी शामिल है।
ट्विटर,एमेजोन,फेसबुक के बाद अब पेप्सीको कंपनी में भी छटनी की योजना बन चुकी है।अमेरिकन बाजारों में मंदी का असर साफ नजर आ रहे है।आर्थिक स्थिति अनिश्चित हो गई है।मुद्रास्फीति की दृढ़ता का कुप्रभाव कंपनियों पर पड़ने लगा है। अमेरिकन सरकार ने कंपनियों को लागत में कटौती करने के लिए कहा है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार पेप्सिको INK अपने न्यूयॉर्क हेड ऑफिस के स्नैक्स और बेवरेज इकाइयों से जुड़े 100 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने का प्लानिंग कर चुकी है ।इन कर्मचारियों को मेमो भी दिए जा चुके है।यह निर्णय संगठन को सरल बनाने के इरादे से किया गया है। स्नेक्स यूनिट में पहले से ही स्वैच्छिक निवृत्ति कार्यक्रम के साथ छटनी की गई है।
वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी inc का CNN भी नौकरियों में छटनी कर रहा है। Amezon.com inc.,Apple Inc., और META platform. Inc. समेत बड़ी टेक कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को घर बिठा दिया है।
एक तरफ देश और दुनिया में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है,वही कंपनियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों को घर बिठा कर अपना तो भला कर रही है,पर उन हजारों कर्मचारियों के परिवारों का क्या? वे कैसे जीवन निर्वाह करेंगे ? यह प्रश्न शोचनीय है।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar