23-12-2022, Fridday
वड़ोदरा शहर के लोगों को गुजरात के सबसे लंबे फ्लाईओवर ब्रिज का तोहफा रविवार 25 दिसंबर को मिलने जा रहा है, जिसकी तैयारियों को आखरी स्वरूप दिया जा रहा है।
गुजरात के वडोदरा शहर में राज्य का सबसे लंबा 3 किलोमीटर का फ्लाईओवर ब्रिज बनकर तैयार है ।जिसकी कार्यवाही को आखरी अंजाम दिया जा रहा है।25 तारीख रविवार को गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाथों अटल ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा। जो गैंडा सर्कल से मनीषा चौकड़ी तक बनाया गया है।इन दिनों ब्रिज की कार्यवाही को आखरी अंजाम दिया जा रहा है। ब्रिज पर लगी हुई स्ट्रीट लाइटों का चेकिंग भी कर लिया गया है, ब्रिज के रंग रोगान की कार्यवाही इन दिनों पूरे जोरों पर है। गैंडा सर्कल पर कई वक्त से वाहन चालकों की आवाजाही के लिए बंद किया गया था जो अब खोल दिया गया है।जिससे लोगों को ट्रैफिक समस्या से आजादी मिली है। वहीं एलोरा पार्क से रेसकोर्स जाने वाली सड़क को भी खोल दिया गया है,जिससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल