05-05-2023, Friday
NCP में कइयों का एक पैर भाजपा में : शिवसेना
CM बनना अजित पवार का आखिरी लक्ष्य : शिवसेना
उद्धव गुट वाली शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में शरद पवार के इस्तीफे को प्लांड बताया गया है। संपादकीय में लिखा है- पवार ने अपना भाषण पहले से ही तैयार कर रखा था।
शिवसेना ने संपादकीय में कहा है- हम इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं कि पवार 1 मई यानी महाराष्ट्र दिवस पर रिटायर्ड होने की योजना बना रहे थे, लेकिन मुंबई में ‘वांचित बहुजन अघाड़ी’ की बैठक की वजह से उन्होंने 2 मई को इसकी घोषणा की।
शिवसेना ने यह भी दावा किया है कि NCP में कइयों के एक पैर भाजपा में हैं। पार्टी को इस तरह से टूटते देखने की बजाय पवार ने सम्मान से रिटायरमेंट ले लिया। अगर ऐसा विचार पवार के मन में आया होगा तो इसमें गलत नहीं है। सामना में कहा गया है कि अजित पवार का अंतिम लक्ष्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग