कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कर्जन गांव में बनाए गए कोविड सेंटर किसी काम नहीं आ रहे हैं, ऐसे में यहां जानबूझकर मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है या कर्जन में कोरोना के केस ही नहीं है उस पर एक सवालिया निशान है।
गुजरात के शहरों के साथ-साथ छोटे-छोटे गांव भी अब कोरोना कहर से अछूते नहीं है।ऐसे में कोरोना मरीजों को इलाज देने के लिए और मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान अंतर्गत गांव की प्राथमिक स्कूल में कोविड सेंटर शुरू किए गए हैं,लेकिन कर्जन तालुका के कई गांव में इस मामले VNM टीम द्वारा रियलिटी चेक करने पर वास्तविकता कुछ और ही देखने मिली। इन सेंटरों पर कई जगह ताले लटके हुए देखे गए वहीं कई सेंटर मरीज के अभाव में सुनसान देखे गए।
सरकार के नुमाइंदों ने सरकार के आदेश पर सुविधा तो तैयार कर दी है,लेकिन यहां मरीजों की अनुपस्थिति कई सवाल खड़े करती है। कोरोना संक्रमण हर जगह फैला हुआ है ऐसे में यहां मरीज क्यों नहीं है उस पर एक बड़ा सवालिया निशान है।करजन तालुका के अनस्तु गांव में तो सेंटर के फोटो सेशन के बाद कमरे से बेड गद्दे भी गायब देखने मिले, ऐसे में सिर्फ सरकार की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस तरह की व्यवस्था की गई हो ऐसा प्रतीत हो रहा है।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत