22-04-2024, Saturday
बातचीत करने भारत नहीं जा रहा,SCO समिट में जा रहा हूं : भुट्टो
भारत ने साफ किया- एक देश पर फोकस नहीं
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो 4 मई को SCO देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत आएंगे। भारत आने से पहले पाकिस्तानी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में बिलावल भुट्टो ने साफ किया है कि ये दौरा भारत से संबंधों को सुधारने के लिए नहीं है।
उन्होंने कहा, “हम SCO चार्टर को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इस विजिट को भारत से बातचीत के संबंध में नहीं देखना चाहिए। इसे SCO तक ही सीमित रखें।” इससे पहले जब भारत के विदेश मंत्रालय से बिलावल की विजिट के बारे में पूछा गया तो प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि SCO के किसी एक सदस्य पर फोकस करना गलत होगा।
More Stories
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
क्या यह अपग्रेड 30MKI लड़ाकू विमान भारत की वायु रक्षा को अजेय बनाएगा?
पानी देवी: 93 साल की उम्र में स्वर्णिम सफलता