गंगा किनारे कई शव मिलने के बाद यूपी सरकार ने सभी जिलों में नदियों में शव प्रवाहित करने पर रोक लगा दी है। सरकार ने किनारों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने का आदेश जारी किया है। पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी SDRF और PAC की जल पुलिस को दी गई है। सभी जिलों में इसकी टीमें 24 घंटे लगातार मॉनिटरिंग करेंगी। उधर, केंद्र सरकार ने IIT कानपुर के एक्सपर्ट प्रो. विनोद तारे को इस मामले की जांच सौंपी है। शुक्रवार को ही दैनिक भास्कर ने गंगा में बड़ी संख्या में शव मिलने और घाट किनारे लाशों के दफन होने की खबर पब्लिश की थी।
More Stories
सिर्फ 39 रुपये में बदली किस्मत , यूपी के मंगल सरोज बने रातों रात 4 करोड़ के मालिक ; जानिए कैसे एक ऐप ने पलटी उनकी जिंदगी
The World is Going Towards Neurosis!
गुजरात स्थापना दिवस ; एक गौरवशाली यात्रा का उत्सव