01-11-2022
2 नवंबर को सरकारी इमारतों पर आधा झुका रहेगा झंडा
आज पीएम मोदी मोरबी दौरे पर
गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में हाईलेवल मीटिंग बुलाई। पीएम ने कहा कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाए। बैठक में हादसे पर शोक व्यक्त करने के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी और चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत तमाम सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे। PM मोदी आज दोपहर बाद मोरबी जाएंगे।
More Stories
हार के बाद मिला प्यार: जब 60 की उम्र में जीता दिल !
गर्व का पल: गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को की सूची में मिला स्थान
बुलडोज़र की धार और मज़हब का सवाल ; असम के कचुटौली में इंसाफ की तलाश में जख्मी गांव