CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   3:39:57
TrainAccident

एक बार फिर पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज सोमवार सुबह करीब नौ बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए। इनमें से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी। हादसा पश्चिम बंगाल के रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा जा रहा है।

घटना स्थल पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा, ” स्थिति अभी गंभीर है। कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी…घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है…करीब 25 लोग घायल हुए हैं…”

दुर्घटना को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट किया, “NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।”