CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 23   8:13:48

किस के सिर पर बंधेगा कर्नाटक की जीत का सेहरा!!

13-05-2023, Saturday

पूरा देश अब कर्नाटक में किसके सिर पर जीत का सेहरा होगा, यह टकटकी लगाए देख रहा है। सिर्फ कुछ घंटों बाद कर्नाटक में काउंटिंग शुरू हो जाएगी। काउंटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के साथ लॅा एंड ऑर्डर का भी पूरा ख्याल रखा गया है।आपको बता दें कि 10 मई को कर्नाटक की सभी 224 सीटों पर मतदान किया गया।राज्य की जनता ने लोकतंत्र पर भरोसा दिखाते हुए कुल 72.67% मतदान किया। मतदान का प्रतिशत देखते हुए जहां बीजेपी अपनी जीत के दावें ठोकने लगी है। वहीं कांग्रेस भी कहीं अपने को कम आंकने को तैयार नहीं है। हालाकिं नतीजे आने के बाद ही ज्यादा कुछ कहा जा सकता है।

दरअसल, न्यूज नेशन टीवी को छोड़ दिया जाए तो सभी ने कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया है।जिससे कांग्रेस ने अपने कार्यालय में जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि वोट प्रतिशत को लेकर बीजेपी की जीत का दावा भी मजबूद होता हुआ दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव में मुख्य रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।

वहीं बीजेपी राष्ट्रीय नेता कर्नाटक में फिर से बीजेपी की सरकार का दावा कर रहे हैं।नेताओं का मानना है कि टीवी के एग्जिट पोल कई बार झूठे साबित हुए हैं।इसिलए वोट डालने का रूझान बताता है कि राज्य में फिर से राष्ट्रवादी सरकार बनने जा रही है।पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि रिजल्ट आने में कुछ ही घंटे बचे हैं। इसलिए कांग्रेस को कुछ घंटे ही खुश रहना है।उसके बाद तो फिर से बीजेपी की सरकार बन जाएगी। हालांकि परिणाम शनिवार को ही आएंगे,इसलिए अभी से दावे करना जल्दबाजी होगी।

कर्नाटक में एक बार फिर JDS के किंगमेकर बनने की उम्मीद है। 10 में से 5 एग्जिट पोल हंग असैंबली की भविष्यवाणी कर रहे हैं यानी बिना JDS की मदद के सरकार नहीं बन सकती। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक भाजपा 91, कांग्रेस 108, JDS 22 और अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान है। 13 मई को नतीजे आएंगे और सब कुछ साफ हो जाएगा।तीसरे नंबर पर आकर JDS पहले भी 3 बार सरकार बना चुकी है। मौके का फायदा उठाकर दो बार JDS के मुख्यमंत्री भी बन चुके हैं।