08-05-2023 , Monday
राहुल से चीन पर क्लास लेना चाहता था:जयशंकर
कांग्रेस नेता ने खुद चीनी राजदूत से क्लास ली : विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फॉरेन पॉलिसी को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा। एक कार्यक्रम में जब जयशंकर से पूछा गया कि राहुल गांधी कहते हैं कि आप चीन से खतरे को नहीं समझते। इस पर उन्होंने कहा कि मैं राहुल से चीन पर क्लास लेना चाहता था, लेकिन बाद में पता चला कि वे खुद चीनी राजदूत से क्लास ले रहे थे। जयशंकर ने कहा कि कुछ मुद्दों पर हमें जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।
दूसरे सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री को SCO के फॉरेन मिनिस्टर्स की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए इनवाइट किया गया था। लेकिन अगर आप SCO मीटिंग के बाहर उनके सार्वजनिक बयानों को देखें, तो उन्होंने SCO के बारे में कुछ भी नहीं कहा, सिर्फ G20, कश्मीर, और BBC डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात की। मैं एक होस्ट के तौर पर क्या करता? अगर मेरे पास अच्छा गेस्ट है, तो मैं एक अच्छा होस्ट हूं, लेकिन…’ इतना कहते ही ऑडियंस ने तालियां बजाना शुरू कर दिया।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल