18 Mar. Vadodara: कोरोना का पंजा फिर एक बार गुजरात पर कसता जा रहा है, ऐसे में राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य के महानगरों में ऑफलाइन शिक्षा बंद करवा दी है।
राज्य में बढ रहे कोरोना केस के चलते सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए स्कूल कॉलेज में ऑफलाइन शिक्षा बंद करने के आदेश दिए हैं। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर गांधीनगर सहित आठ महानगर पालिकाओं में स्कूल और कॉलेज 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे। स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा तथा परीक्षा यथावत रूप से जारी रहेगी। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा कल से शुरू हो रही कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षा भी 10 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है।
More Stories
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी
7 मई को बजेगा युद्ध का सायरन ; देशभर में मॉक ड्रिल का महासंग्राम…….यहाँ चेक करें अपने शहर का नाम