26-04-2023, Wednesday
वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। अब आप एक ही अकाउंट को एक साथ चार फोन में इस्तेमाल कर सकेंगे। वैसे तो आप WhatsApp Web की मदद से एक ही अकाउंट को फोन और PC दोनों में यूज कर सकते हैं, लेकिन अब ये फीचर फोन के लिए भी मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक, वॉट्सऐप का यह फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। कुछ दिनों पहले ही इस फीचर को WhatsApp Beta यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था। वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी META के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘अब आप एकसाथ चार फोन पर वॉट्सऐप लॉग-इन कर सकेंगे।’
More Stories
Realme 14 Pro भारत में लॉन्च की तारीख का ऐलान, दुनिया का पहला कलर बदलने वाला फोन, जानें सभी जरूरी बातें
मोबाइल टावर के नाम पर धोखाधड़ी: TRAI से मांगी जा रही NOC! जानें पूरी प्रक्रिया
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ