26-04-2023, Wednesday
वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। अब आप एक ही अकाउंट को एक साथ चार फोन में इस्तेमाल कर सकेंगे। वैसे तो आप WhatsApp Web की मदद से एक ही अकाउंट को फोन और PC दोनों में यूज कर सकते हैं, लेकिन अब ये फीचर फोन के लिए भी मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक, वॉट्सऐप का यह फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। कुछ दिनों पहले ही इस फीचर को WhatsApp Beta यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था। वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी META के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘अब आप एकसाथ चार फोन पर वॉट्सऐप लॉग-इन कर सकेंगे।’
More Stories
Jio, Airtel, VI और BSNL यूजर्स के लिए अलर्ट, TRAI ने लागू किया नया SMS ट्रेसिंग नियम, जानें पूरी डिटेल
नई पीढ़ी की Honda Amaze : सेगमेंट में सबसे बेहतरीन ये 5 फीचर्स
अब स्वच्छ भारत की तरह चांद पर भी होगी सफाई, क्या है नासा का ‘लूना रीसायकल चैलेंज’!