01-05-2023, Monday
सौराष्ट्र लेउआ पटेल युवा समाज और वर्षा फाउंडेशन के संयुक्त उपक्रम में नौ महीने बाद राजकोट सर्व जाती सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रसंग में 21 युवक युवती सात फेरे लेंगे, लेकिन जो युवक युवती शादी के बंधन में बंधेंगे उनकी कुंडली नही DMI ( डर्मेटोग्लाफिक मल्टीपल इंटेलिजेंस) टेस्ट किए जायेंगे। इस टेस्ट के लिए 10 उंगली के फिंगर प्रिंट लिए जायेंगे और उसका परीक्षण ताइवान में होगा।
इतना ही नहीं शादी की इच्छा रखने वाले युवक युवती की पसंद नापसंद, अच्छी बुरी आदतें उनके विचार रखते हुए 40 पन्ने का एक रिपोर्ट भी तैयार किया जायेगा।
ये सारी बाते एक दूसरे के परिवार के समक्ष रखी जायेगी। इसके बाद सारी बाते ध्यान में रखते हुए जोड़े के माता पिता साथमे मिल कर चर्चा करेंगे।
इसी के साथ युवती को ससुराल में अपनी जवाबदारी, संबंधों के महत्व समझती ३५ तस्वीरों को भेट में दिया जाएगा।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar