देश की राजधानी नई दिल्ली में, अब तक ब्लैक फंगस यानी की म्यूकॉमाईकोसिस के 620 से अधिक मामले सामने आए हैं। जिसके चलते दिल्ली में भी अब म्यूकॉमाईकोसिस को महामारी घोषित कर दिया गया है। इस बीमारी को महामारी रोग अधिनियम 1987 के तहत वर्गीकृत किया गया है। ब्लैक फंगस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि दिल्ली के अलावा अब तक 11 राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया चुका है।इसी के साथ ही, दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी अस्पतालों को इस बीमारी के इलाज और जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। जिसके तहत जिला स्वास्थ्य अधिकारी और चिकित्सा अधीक्षकों के माध्यम से ब्लैक फंगस के प्रत्येक संदिग्ध और पुष्ट मामलों और मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देंगे।नियम न मानने वालो पर आईपीसी की धारा 188 के तहत दंड का भी प्रावधान है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर इस बीमारी के प्रति आगाह रहने को कहा था।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल