18 Mar. Vadodara: स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश, अब हर राज्य को एक दिन में करनी होगी 70 फीसदी आरटी-पीसीआर जांच। कोरोना मामले बढ़ने के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर ज़ोर दिया है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की, जिसमें उन्होंने भी टेस्ट के आंकड़े बढ़ाने का ज़िक्र किया।
कोरोना वायरस की जांच को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि अब हर राज्य को प्रतिदिन 70 फीसदी कोरोना जांच आरटी-पीसीआर के जरिए करनी होगी। अभी तक ज्यादातर राज्यों में एंटीजन जांच सबसे ज्यादा हो रही है। राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो हर दिन 49 से 50 फीसदी जांच एंटीजन किट्स के जरिए हो रही हैं। यह किट्स कीमत में सस्ती और कम समय में रिजल्ट बताने वाली होती हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल