भारत में बीते दिन कोरोना का कहर ज़रा थमा हुआ नज़र आ रहा है। इसकी एक वजह जहां लॉकडाउन या रात्रि कर्फ्यू रहा है, वहीं एक वजह वैक्सीनेशन अभियान सबसे कारीगर वजह बना है। भारत में अभी 2 वैक्सीन की प्रक्रिया जारी ही है, और साथ ही में 2 विदेशी वैक्सीन की प्रक्रियाएं भी जल्द शुरू ही होने वाली है। इस बीच अब वैक्सीन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
अमेरिकी टीका निर्माता कंपनी नोवावैक्स ने सोमवार को कहा कि उसका टीका कोविड-19 के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी है और यह कोरोना वायरस के सभी स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है। यह बात अमेरिका और मेक्सिको में किए गए बड़े और आखिरी चरण के अध्ययन में सामने आई है। कंपनी ने कहा कि टीका कुल मिलाकर 90 फीसदी असरदार है।
नोवैक्स टीके को फ्रिज के मानक तापमान पर रखा जा सकता है और यह वितरण करने में आसान है। हालांकि अमेरिका में कोविड-19 रोधी टीकों की मांग में कमी आई है, लेकिन दुनिया भर में अधिक टीकों की जरूरत बनी हुई है। नोवावैक्स टीके को रखना और ले जाने आसान है और उम्मीद की जा रही है कि यह विकासशील देशों में टीके की आपूर्ति को बढ़ाने में अहम किरदार निभाएगा।
इसी के साथ ही, कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि, उसकी यह योजना सितंबर अंत तक अमेरिका, यूरोप और अन्य जगहों पर टीके के इस्तेमाल के लिए मंजूरी लेने की है और तब तक वह एक महीने में 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन करने में सक्षम होगी। नोवावैक्स के मुख्य कार्यपालक स्टेनली एर्क ने एपी से कहा, ‘हमारी शुरूआती कई खुराकें निम्न और मध्य आय वाले देशों में जाएंगी।’
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल