NHRC ने गुरुवार को बिहार और यूपी के मुख्य सचिवों के साथ ही केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस भेजते हुए चार हफ्ते के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है|उत्तर प्रदेश और बिहार में बहने वाली गंगा नदी में कई शव बरामद किए जाने की घटना पर राष्ट्रीय मानवाधिकार ने स्वत: संज्ञान लिया है|
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की बीघापुर पाटन तहसील में गंगा नदी के बक्सर घाट पर दफनाये गये कई शव कथित रूप से बरामद होने पर, जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिये है| दूसरी तरफ,बलिया जिले के रहने वाले लोगों के मुताबिक नरही इलाके के उजियार, कुल्हड़िया और भरौली घाट पर कम से कम 52 लाशें बहती हुई दिखाई दी हैं. इसी तरह गंगा नदी में लाशों के बहने की खबर बिहार से भी मिली है.
More Stories
संभल की जामा मस्जिद पर हाईकोर्ट का फैसला
पाकिस्तान में हुआ आत्मघाती धमाका ,जमीयत उल इस्लाम के प्रमुख मौलाना हमीदुल हक्कानी समेत 5 की मौत
कब मिलेगा पुरुषों को न्याय ? आत्महत्या से पहले मानव शर्मा के दर्दनाक संदेश ,अतुल सुभाष जैसा एक और मामला उजागर