CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Wednesday, January 22   10:50:09

Gadag: Congress President Mallikarjun Kharge speaks during a public meeting ahead of Karnataka Assembly elections, at Ron in Gadag district, Thursday, April 27, 2023. (PTI Photo)(PTI04_27_2023_000250B)

खरगे को कोई अध्यक्ष नहीं मानता : BJP

28-04-2023, Friday

किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी : खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री मोदी को जहरीला सांप कहने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी अध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई भी उन्हें अध्यक्ष नहीं मानता। इसीलिए उन्होंने ऐसा बयान देने के बारे में सोचा। पीएम मोदी को लेकर दिया गया खड़गे का बयान सोनिया गांधी के बयान से भी बदतर है। बता दें कि 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा था।

इस पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा की ‘BJP की विचारधारा विभाजनकारी, गरीबों और दलितों के प्रति नफरत और पूर्वाग्रह से भरी है। प्रधानमंत्री मोदीजी के साथ हमारी लड़ाई निजी नहीं, वैचारिक लड़ाई है। मेरा इरादा किसी की भावना आहत करने का नहीं था। अगर मेरे बयान से जाने अनजाने में किसी को ठेस पहुंची हो, किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं उसके लिए खासतौर पर खेद व्यक्त करूंगा।’