पिछले डेढ़ साल से पूरा भारतवर्ष, कोरोना की ताकतवर लहर से जूझ रहा है। इस बीच भारत में कोरोना की एक के बाद एक लहर आती नजर आ रही है। अभी फिलहाल भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है, और वज्ञानिको का मान ना है की भारत में बहुत ही जल्द कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है।इस बीच, कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका के बीच पटना AIIMS में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वैक्सीन ट्रायल के दौरान 20% बच्चे ऐसे पाए गए हैं, जिनमें एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी है। इन बच्चों की कोरोना की कोई हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में अगर बच्चों में एंटीबॉडी का आंकड़ा यही रहा, तो तीसरी लहर इनके लिए उतनी खतरनाक नहीं होगी, जितनी आशंका जताई जा रही है। ट्रायल की निगरानी करने वाले डॉ. सीएम सिंह का कहना है कि अब तक फर्स्ट फेज में 12 से 18 साल के 27 बच्चों पर ट्रायल किया जा रहा है।
More Stories
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके