03 Apr. Vadodara: गुजरात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल वडोदरा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का जायजा लेने वड़ोदरा आए, और इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में सबसे पहले जनप्रतिनिधियों से बैठक की। जिसमें राज्य मंत्री योगेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी सांसद रंजनबेन भट्ट, मेयर केयुर रोकड़िया समेत के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। उसके बाद उन्होंने OSD डॉ विनोद राव समैत के स्वास्थ्य अधिकारियों संग बैठक करते हुए कोरोना स्थिति की जानकारी हासिल की और शहर में संक्रमण रोकने के लिए कुछ निर्णय भी किए।
कांग्रेस नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश, किया नजर कैद
वड़ोदरा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का जायजा लेने गुजरात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल आज वड़ोदरा आए और उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ घंटों तक माथापच्ची की, लेकिन इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र रावत और कांग्रेस की नगरसेवक अमी रावत को उप मुख्यमंत्री को आवेदन देने के लिए उन तक पहुंचने से रोका गया। वैसे तो इन कांग्रेस नेताओं के घर पर सुबह से ही पुलिस तैनात कर दी गई थी और आवेदन देने की कोशिश करने पर उन्हें घर से ही डिटेन कर लिया गया। गौरतलब है कि अमी रावत और नरेंद्र रावत पिछले कई दिनों से वडोदरा में कोरोना के आंकड़े छुपाने की हरकत पर आवाज उठा रहे हैं, ऐसे में उन्हें आवेदन देने से रोकते हुए हिंदुस्तान के लोकतंत्र को शर्मसार किया गया। जिससे एक बात साफ हो गई कि कोरोना स्थिति के आईने में सरकार अपना चेहरा देखने के लिए तैयार नहीं।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे