20 Feb. Vadodara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सेवा, स्वास्थ्य और पोषण पर विचार विमर्श होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस बैठक में पीएम मोदी के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और लेफ्टिनेंट गवर्नर्स शामिल होंगे। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख पहली बार इस बैठक में शामिल होगा। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल भी शामिल होंगे। बता दें कि इस बार प्रशासकों की अध्यक्षता वाले अन्य संघ शासित प्रदेशों को भी आमंत्रित किया गया है।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में