16 Mar. Vadodara: गुजरात के साथ-साथ वडोदरा शहर में भी फिर से कोरोना कैस बढ़ रहे हैं, ऐसे में चार महानगरों में रात्रि कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। देशभर में कोरोना की नई लहर देखने मिल रही है।कई राज्यों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं,जिसमें गुजरात भी शामिल है। गुजरात में पिछले कुछ दिनों में कई गुना केस बढ़े है ऐसे में आज सीएम कमेटी की मीटिंग में रात्रि कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत 31 मार्च तक रात्रि कर्फ़्यू बढ़ा दिया गया है और 2 घंटे की अवधि भी बढ़ाई गई है। यानी रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक चार महानगरों के साथ-साथ वड़ोदरा में भी रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग