25-04-2023, Tuesday
दरभंगा, मोतिहारी में PFI से जुड़े संदिग्धों के घर छापा
यूपी-मध्यप्रदेश में भी NIA की कार्रवाई
NIA ने आज देशभर के 17 ठिकानों पर छापा मारा है। PFI से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ये रेड पड़ी है। बिहार के दरभंगा और मोतिहारी में टीम ने छापेमारी की। इसके साथ ही यूपी और मध्यप्रदेश में भी NIA की कार्रवाई जारी है।
मोतिहारी के चकिया में PFI के सदस्य सज्जाद के घर टीम पहुंची। टीम यहां से सज्जाद का आईडी कार्ड लेकर गई है।
इसके पहले NIA की टीम PFI संगठन से जुड़े सदस्यों को पिछले महीने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। वहीं PFI पर प्रतिबंध लगने के बाद NIA उसकी तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
“ब्रेकअप का मतलब बलात्कार का मामला नहीं” – सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी