25-04-2023, Tuesday
दरभंगा, मोतिहारी में PFI से जुड़े संदिग्धों के घर छापा
यूपी-मध्यप्रदेश में भी NIA की कार्रवाई
NIA ने आज देशभर के 17 ठिकानों पर छापा मारा है। PFI से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ये रेड पड़ी है। बिहार के दरभंगा और मोतिहारी में टीम ने छापेमारी की। इसके साथ ही यूपी और मध्यप्रदेश में भी NIA की कार्रवाई जारी है।
मोतिहारी के चकिया में PFI के सदस्य सज्जाद के घर टीम पहुंची। टीम यहां से सज्जाद का आईडी कार्ड लेकर गई है।
इसके पहले NIA की टीम PFI संगठन से जुड़े सदस्यों को पिछले महीने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। वहीं PFI पर प्रतिबंध लगने के बाद NIA उसकी तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!