25-03-2023, Saturday
परिणीति नहीं, राजनीति पर सवाल करें : राघव चड्ढा
शादी करूंगा तो बताऊंगा :AAP सांसद
AAP सांसद राघव चड्ढा ने फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा- आप मुझसे राजनीति के सवाल करें, परिणीति के नहीं। दरअसल, गुरुवार को राघव और परिणीति चोपड़ा को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। दोनों ही एक कार से कहीं जा रहे थे। रिपोर्टर ने राघव से पूछा कि आप सस्पेंस क्यों क्रिएट कर रहे हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि कोई सस्पेंस क्रिएट नहीं कर रहा हूं, मैं जब भी शादी करूंगा तब आपको जानकारी जरूर दूंगा।
राघव और परिणीति के मुलाकात का मामला संसद तक पहुंच गया है। वह राज्यसभा में किसी मामले पर बोल रहे थे तो चेयरमैन ने उनकी बात को काटते हुए कहा- आपको सोशल मीडिया पर काफी स्पेस मिल रहा है। आज का दिन शायद आपके लिए चुप्पी का है। सभापति की ये बात सुनकर सदन में मौजूद सभी नेता हंसने लगे।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल