19 Jan. Vadodara: सूरत निकट एक बेकाबू डंपर चालक ने सड़क किनारे सो रहे 22 लोगों पर डंपर चढ़ाकर हादसे को अंजाम दिया। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हुई है जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसा होने की खबर से आज पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। दरअसल, गुजरात के सूरत से 60 किमी दूर कोसांबा इलाके में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 22 लोगों को कुचल दिया। इनमें से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे का शिकार बनने वाले सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे।
हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोद गाव के पास हुआ। डंपर की टक्कर से 4-5 दुकानों के शेड भी टूट गए।पुलिस ने बताया कि डंपर गन्ना लदे ट्रैक्टर के टकरा गया। इसके बाद डंपर के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और डंपर फुटपाथ पर चढ़ गया। पुलिस ने डंपर के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी