देशभर में ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस और येलो फंगस के बढ़ते मामलों के बीच एक नए तरह के फंगस ने लोगों को डरा दिया है। गुजरात के वडोदरा में अभी ब्लैक फंगस के 262 मरीजों का इलाज चल रहा है। लेकिन अब इनके साथ-साथ शहर में एक और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है जिसका नाम एस्परगिलोसिस (Nasal Aspergillosis) बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, ये इंफेक्शन कोरोना मरीजों या कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को हो रहा है। वडोदरा के SSG अस्पताल में इस नए फंगल इंफेक्शन के 8 मरीज मिले हैं जो पिछले हफ्ते भर्ती हुए थे। और इस बारे में आधिकारिक जानकारी शहर और जिला प्रशासन के लिए कोविड -19 के सलाहकार डॉ शीतल मिस्त्री ने दी है। राज्य के वडोदरा में कोरोना रोगियों के साथ ही इस रोग से उबर चुके लोगों में ऐस्पर्जलोसिस (Aspergillosis) फंगस इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं। ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस के बढ़ते मामलों के बीच नया फंगस संक्रमण डॉक्टरों के लिए चुनौती के साथ ही रोगियों के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है।
More Stories
ટ્વિન્કલ ખન્ના : હજુ તો ઘણું બધું શીખવાનું છે.
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी