देश में कोरोना के केस में बीते 24 घंटे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। बुधवार को 3 लाख 62 हजार 389 नए मरीजों की पहचान हुई, 3 लाख 51 हजार 740 ठीक हो गए। बीते दो दिन से 3.50 लाख से कम केस आ रहे थे और इससे ज्यादा ठीक हो रहे थे। बीते दिन देश में 4,127 की मौत भी हुई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब 4 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है।
More Stories
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!